Surprise Me!

Jewar Airport First Look: जेवर एयरपोर्ट का फर्स्ट लुक, तस्वीरें दिल जीत लेंगी | वनइंडिया हिंदी

2025-11-07 86 Dailymotion

Jewar Airport First Look: भारत का भविष्य आसमान की ऊंचाइयों को छूने वाला है… क्योंकि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) यानी जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) अब सिर्फ एक सपना नहीं, हकीकत बनने जा रहा है... इसकी फर्स्ट लुक सामने आने के बाद देशभर में इसकी चर्चा है... इसे देखकर साफ है कि भारत अब दुनिया के सबसे खूबसूरत और हाईटेक एयरपोर्ट्स की लिस्ट में शामिल होने जा रहा है.... जेवर के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का ट्रायल रन पूरा हो चुका है... सुरक्षा की तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी है... 22 नवंबर के बाद कभी भी प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) इस शानदार एयरपोर्ट का उद्घाटन कर सकते हैं... इस बीच जेवर एयरपोर्ट का फर्स्ट लुक सामने आया है... इस एयरपोर्ट की भव्यवता सुंदर ऐसी जो आपका मन मोह लें. इसके आगे दिल्ली और मुंबई के एयरपोर्ट भी फिके नजर आते हैं. <br /> <br />#jewarairport #noidainternationalairport #jewar #firstlook<br /><br />~PR.89~HT.408~ED.108~GR.124~

Buy Now on CodeCanyon